बदायूं, जुलाई 6 -- मूसाझाग, संवाददाता। डेंगू की चपेट आने से विवाहिता की मौत हो गई। विवाहिता की मौत पर मायके पक्ष के लोगों ने गांव पहुंचकर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा काटा है। जिसकी सूचना पर पहुंची पुलिस पुलिस ने मृतिका के शव को पोस्टमार्टम को भेजा। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। मामला थाना मूसाझाग क्षेत्र के गांव सिताब नगर का है। गांव निवासी अजीत कुमार की पत्नी आरती 26 वर्ष की बीते चार दिनों से डेंगू की चपेट में आ गई थी। जिसका इलाज बरेली के एक निजी अस्पताल में चल रहा था जहां इलाज के दौरान गुरुवार को मौत हो गई थी। जानकारी होने पर मृतिका के मायके के पक्ष थाना बीसलपुर निवासी अनिल कुमार अपने परिवार साथ गांव पहुंच गए और विवाहिता के ससुराल पक्ष पर इलाज़ में लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा काटने लगे। जहां पूरे दिन पंचायते...