देहरादून, अप्रैल 21 -- उत्तराखंड में डेंगू को लेकर अलर्ट जारी किया है। देहरादून के बाद उधमसिंहनगर जिले के बाजपुर में डेंगू का मरीज मिलने के बाद प्रशासन भी अलर्ट मोड पर आया गया है। डेंगू की रोकथाम के लिए मास्टर प्लान भी बनाया गया है। अस्पतालों में बेडों को भी डेंगू मरीजों के लिए रिजर्व किया गया है। इसी के साथ ही जिला प्रशासन की ओर से स्कूलों के लिए भी गाइडलाइन जारी की गई है। देहरादून डीएम सविन बंसल ने डेंगू को लेकर नगर निगम और डॉक्टरों को अलर्ट पर रहने के लिए निर्देशित किया है। साथ ही बच्चों को फुल स्लीव ड्रेस में बुलाने को लेकर स्कूलों को एडवाइजरी जारी करने के निर्देश दिए। डीएम ने मुख्य शिक्षा अधिकारी को इस आदेश के परिपालन के निर्देश दिए। डीएम सविन बंसल ने शनिवार को ऋषिपर्णा सभागार में डेंगू की रोकथाम को लेकर स्वास्थ्य एवं संबंधित विभागीय...