सीवान, सितम्बर 15 -- सीवान, निज प्रतिनिधि। जिले में इन दिनों डेंगू धीरे-धीरे अपनी पांव पसारने लगा है। स्वास्थ्य विभाग की जांच में अबतक जिले में कुल छह लोगों के डेंगू पॉजिटिव रिपोर्ट आने की पुष्टि हो चुकी है। इनमें दरौली, बड़हरिया, मैरवा व रघुनाथपुर प्रखंड के रहने वाले शामिल हैं। इन सभी रोगियों का उपचार घर पर ही किया जा रहा है जबकि स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार इन रोगियों की स्थिति पर नजर रख रही है। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़े के अनुसार, रविवार तक जिले के विभिन्न सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों पर 800 से भी अधिक लोगों की एनएस-1 एंटीजन किट से जांच की जा चुकी है। इनमें कई लोगों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव मिली थी, लेकिन बाद में कंफर्मेशन के लिए सदर अस्पताल के आरटी-पीसीआर लैब स्थित एलिजा जांच करायी गयी तो छह रोगियों के डेंगू पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई। ...