उन्नाव, अक्टूबर 9 -- पुरवा। जनपद में डेंगू के मामले तेजी से सामने आने के बाद Àसीएमओ डॉ. सत्यप्रकाश ने नगर पंचायत पुरवा के अधिशासी अधिकारी को तत्काल निरोधात्मक कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। सीएमओ कार्यालय को यूडीएसपी पोर्टल से प्राप्त जानकारी के अनुसार राजा बाजार निवासी अकील अहमद सहित कई लोगों में डेंगू की पुष्टि हुई है। आदेश में नालियों की साफ-सफाई, कूड़ा हटाने, जलभराव रोकने तथा एंटी-लार्वा छिड़काव और फॉगिंग नियमित कराने के निर्देश शामिल हैं। साथ ही अधिशासी अधिकारियों से स्वास्थ्य केंद्रों के साथ समन्वय कर डेंगू की रोकथाम और जनजागरूकता कार्य तेज करने को कहा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...