शामली, मई 16 -- हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी जिलेभर में राष्ट्रीय डेंगू दिवस 16 मई शुक्रवार को "देखें साफ करें ढकें, डेंगू को हराने के उपाय करें" थीम पर जागरूकता गतिविधियों के साथ मनाया जाएगा। जिलेभर में इस अवसर पर एंटीलार्वा गतिविधियां, सर्वे, सैम्पलिंग, एंटी-अडल्ट मच्छर नियंत्रण के साथ-साथ जन जागरूकता कार्यक्रम जिले की सभी सीएचसी व पीएचसी पर आयोजित किए जाएंगे। पिछले वर्ष जिले में 23 डेंगू पॉजेटिव केस मिले थे। जिनका इलाज जिला अस्पताल में चलाया गया था। जिस कारण ये सभी सुरक्षित रहें थे। जिसके लिए विभग ने कमर कस ली है। डेंगू रोग से बचाव के प्रति आमजन को जागरूक करने के उद्देश्य से प्रतिवर्ष 16 मई को राष्ट्रीय डेंगू दिवस मनाया जाता है। जिलेभर में डेंगू दिवस के दौरान डेंगू सहित अन्य मौसमी बीमारियों से बचाव व रोकथाम के लिए चिकित्सा सेवा के कार्मिक...