अंबेडकर नगर, नवम्बर 25 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। पर्ची काउंटर पर महिला पुरुष की चार लाइन लगी थी। ओपीडी कक्ष में मरीज एक दूसरे से सटे खड़े थे। दवा वितरण खिड़की पर अफरा तफरी थी। पैथोलॉजी लैब में मारामारी थी। कुछ ऐसा ही नजारा मंगलवार को जिला अस्पताल के सभी अनुभाग में था। भारी भीड़ से जिला अस्पताल की सभी सेवाएं प्रभावित हुई। व्यवस्था चरमरा गई। मरीजों और तीमारदारों को परेशान होना पड़ा। जिला अस्पताल में जांच व इलाज के लिए मरीजों की भीड़ लग गई। इसमें डेंगू और जेई के लक्षण वाले लोग सर्वाधिक रहे। दरअसल मौके का मौसम जेई और डेंगू के लिए मुफीद है। जिले में अब तक 146 डेंगू के मरीज मिल चुके हैं। मौके पर 10 डेंगू के सक्रिय मरीज है। वहीं छह दर्जन से अधिक जेई के लक्षण वालों का सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया है। अभी जांच रिपोर्ट नहीं आई है। जिले में जेई से पह...