देवघर, मई 17 -- देवघर, प्रतिनिधि। उपायुक्त के निर्देशानुसार शुक्रवार को दसवें राष्ट्रीय डेंगू दिवस के अवसर पर सिविल सर्जन डॉ. युगल किशोर चौधरी की अगुवाई में एक दिवसीय अंतर्विभागीय उन्मुखीकरण सह कार्यशाला का आयोजन टीबी अस्पताल में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन कर हुआ, जिसकी संयुक्त अध्यक्षता अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. प्रमोद कुमार शर्मा और जिला भीबीडी पदाधिकारी डॉ. अभय कुमार यादव ने की। इस अवसर पर विभिन्न विभागों के प्रतिनिधियों सहित एम्स देवघर से डॉ. विजित विश्वास, शिक्षा विभाग की मधु कुमारी, एएनएम स्कूल की प्रभारी प्राचार्या कुमारी सुलोचना, पीएचईडी से नीलम कुमार, जेएसएलपीएस से आलोक कुमार समेत कई अधिकारी उपस्थित रहे। इस दौरान डॉ. प्रमोद शर्मा ने बताया कि मानसून के दौरान डेंगू का खतरा बढ़ जाता है, और इससे बचाव के लिए जन...