श्रीनगर, जून 13 -- डेंगू नियंत्रण को लेकर उप जिला चिकित्सालय श्रीनगर में आवश्यक बैठक की गई। सीएमओ पौड़ी के निर्देश पर नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. गौतम नैथानी ने आशा कार्यकर्ताओं, स्वास्थ्य कर्मियों, चिकित्सकों, मलेरिया नियंत्रण अधिकारी व कर्मियों की बैठक ली। डा. नैथानी ने श्रीनगर बिलकेदार, धारी देवी, कलियासौड़ सहित आदि स्थानों पर अभियान चलाने के निर्देश दिए। उन्होंने स्वास्थ्य कर्मियों से एक सप्ताह में सोर्स रिडक्शन के लिए नगर के सभी घरों का निरीक्षण करने, मच्छरों का लार्वा मिलने पर सूचना नगर निगम प्रशासन को दिए जाने के निर्देश दिए। डॉ. नैथानी ने जनता से बुखार, बदन दर्द व सरदर्द होने पर तुरंत अस्पताल में अपनी जांच कराने की अपील की। इस मौके पर एमओआईसी डॉ. जीशांत, जिला मलेरिया अधिकारी इंद्रपाल सिंह आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति स...