हरिद्वार, मई 30 -- भल्ला कालेज स्टेडियम में स्वास्थ्य विभाग की ओर से डेंगू से बचाव को लेकर आयोजित क्रिकेट मैच में सीएमओ बी ने सीएमओ इलेवन को 15 रन से हराया। मेला अस्पताल के सीएमएस डॉ. राजेश गुप्ता ने चार ओवर में 17 रन देकर चार विकेट चटकाए। साथ ही 16 रन बनाए। उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया। सीएमओ डॉ. आरके सिंह ने बताया कि क्रिकेट प्रतियोगिता का मुख्य उददेश्य डेंगू से बचाव के लिए आमजन को जागरूक करना था। सीएमओ बी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। बीस ओवर में सीएमओ बी ने छह विकेट पर 146 रन बनाये। इसमें सर्वाधिक धीरु नेगी ने 32 बाल पर 48 रन बनाये। सीएमओ इलेवन की ओर से भजन पंवार ने चार ओवर में 16 रन देकर दो विकेट लिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...