देवघर, सितम्बर 11 -- देवघर। सिविल सर्जन डॉ. जुगल किशोर चौधरी की अध्यक्षता व जिला भीबीडी पदाधिकारी डॉ. अभय कुमार यादव एवं जिला भीबीडी सलाहकार डॉ. गणेश कुमार यादव की उपस्थिति में जिला स्तरीय डेंगू एवं चिकनगुनिया से संबंधित री-ओरियंटेशन प्रशिक्षण सिविल सर्जन सभागार में बुधवार को दिया गया। जिले में कार्यरत सभी प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक, प्रखंड डाटा प्रबंधक, मलेरिया टेक्निकल पर्यवेक्षक, निगरानी निरीक्षक, निगरानी कार्यकर्ता व सीएचसी व शहरी क्षेत्र से चयनित तीन-तीन एएनएम सहित कुल 50 प्रतिभागियों को वेक्टर जनित रोगों के नियंत्रण अंतर्गत डेंगू चिकनगुनिया के प्रसार, रोकथाम, नियंत्रण के उपाय, लक्षण के साथ रोग का पहचान करना और उसका निदान के उपायों सहित प्रचार-प्रसार व जन जागरुकता सहित आनॅलाइन प्रतिवेदन भरने आदि के बारे में जानकारी दी गयी। सिविल सर्जन ...