मधुबनी, जून 29 -- मधुबनी,नगर संवाददाता। जिले में डेंगू के नियंत्रण को लेकर जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड में है। डीएम आनंद शर्मा के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग एवं नगर निगम के अधिकारियों की एक साथ बैठक हुई। नगर आयुक्त अनिल कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक में डेंगू और चिकनगुनिया बीमारी से बचाव पर चर्चा हुई। जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ. डी एस सिंह ने कहा कि डेंगू एवं चिकनगुनिया जैसे गंभीर रोग से निपटने के लिए जिले में रैपिड रिस्पोंस टीम का गठन किया गया है। जिला स्तर से लेकर सामुदायिक स्तर पर आम लोगों में इन रोगों के प्रति जागरूकता व इलाज की सटीक जानकारी मिलने को लेकर रिस्पांस टीम बनी है। आपात स्थिति में सक्रिय रहने की जिम्मेदारी इस टीम को दी गई है। मरीज के अस्पताल में भर्ती होने की स्थिति में मरीज के लिए सदर अस्पताल...