रुद्रपुर, नवम्बर 5 -- रुद्रपुर, संवाददाता। जिले में डेंगू की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने बुधवार को 1505 घरों का निरीक्षण किया। जांच के दौरान दो घरों में डेंगू मच्छर का लार्वा पाया गया। टीमों ने 8105 कंटेनरों की जांच की, जिनमें से दो में लार्वा मिला। अभियान में एएनएम, आशा कार्यकर्ता और डेंगू वॉलेंटियर शामिल रहे। रिपोर्ट के अनुसार, आशा कार्यकर्ताओं ने 985 घरों की जांच की, जिनमें लार्वा नहीं मिला, जबकि डेंगू वॉलेंटियरों की 520 घरों की जांच में दो घरों में लार्वा मिला। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि बरसात के बाद भी मच्छरों का प्रकोप समाप्त नहीं हुआ है, इसलिए अभियान जारी रहेगा। अब तक जिले में 57.65 लाख से अधिक घरों की जांच की जा चुकी है, जिनमें 1005 घरों में लार्वा मिला। सीएमओ डॉ. के.के. अग्रवाल ने लो...