रुद्रपुर, नवम्बर 20 -- रुद्रपुर। जिले में डेंगू रोकथाम के तहत स्वास्थ्य विभाग के ओर से गुरुवार को अभियान के दौरान कुल 1416 घरों की जांच की। जांच के दौरान तीन घरों में लार्वा मिलने की पुष्टि हुई। इसके बाद टीमों ने प्रभावित स्थलों पर तुरंत स्रोत नष्ट की कार्रवाई कर लोगों को जागरूक किया। जांच आशा कार्यकर्ताओं और डेंगू वालंटियर्स के ओर से की गई, जिसमें आशा ने 796 घरों का निरीक्षण किया और एक घर में लार्वा मिला, जबकि डेंगू वालंटियर्स ने 620 घरों की जांच कर दो घरों में लार्वा पाया। कुल मिलाकर 5014 कंटेनरों की जांच की गई, जिनमें से तीन कंटेनरों में लार्वा मिला। सीएमओ डॉ़ केके अग्रवाल ने बताया कि मौसमी संक्रमण को नियंत्रित रखने के लिए आगामी दिनों में इसी तरह की कार्रवाई तेज की जाएगी। साथ ही नगरीय निकायों को फॉगिंग व लार्वीसाइडल स्प्रे नियमित रूप स...