महाराजगंज, जुलाई 21 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। जिले में डेंगू मरीजों में तेजी से इजाफा हो रहा है। जनवरी से अब तक इस बीमारी से 25 लोग पीड़ित हो चुके हैं। हालांकि इलाज के बाद सभी पीड़ित स्वस्थ हो चुके हैं,। लेकिन डेंगू पीड़ितों की संख्या बढ़ता देख शासन अलर्ट मोड में आ गया है। स्वास्थ्य प्रशासन को जनजागरूकता के साथ ही हर स्वास्थ्य केद्रों पर डेंगू वार्ड सक्रिय करने का आदेश दिया है। शासन का आदेश मिलते ही स्वास्थ्य प्रशासन हरकत में आ गया है। जिले में हर माह करीब चार डेंगू के मरीज मिल रहे है। ऐसे में अब तक इस बीमारी से 25 लोग चपेट में आ चुके हैं। सात माह में दो दर्जन से अधिक डेंगू मरीज मिलने पर शासन सख्त हो गया है। स्वास्थ्य प्रशासन को बीमारी को कंट्रोल करने का आदेश दिया है। इसके लिए जनजागरूकता के साथ ही जिला अस्पताल सहित सभी सामुदायिक स्वास...