अयोध्या, जुलाई 17 -- अयोध्या, संवाददाता। पिछले कुछ दिनों में हुई हल्की बारिश के बाद अब डेंगू के मरीज आने की सम्भावना हो गई है। इस कारण स्वास्थ्य विभाग ने सक्रियता बढ़ा दी है। फिरहाल डेंगू के चार मरीज सामने आए है। लेकिन उनकी हालत सही है। वह अपने घर पर चिकित्सीय परामर्श के अनुसार इलाज करा रहे है। वहीं जिला अस्पताल में व्यवस्थाओं का अधीक्षक ने निरीक्षण किया। मौसम में परिवर्तन के कारण मौसमी बुखार व पेट दर्द के मरीज बढ़ गये है। बारिश का पानी इकठ्ठा होने के कारण डेंगू व मलेरिया जैसे रोगो के मरीज आने की सम्भावना बढ़ गयी है। सम्भावित मरीजो को देखते हुए जिला अस्पताल ने अपनी सक्रियता बढ़ा दी है। डेंगू व संचारी रोगो को लेकर जिला चिकित्सालय के अधीक्षक डा. अजय चौधरी लगातार अस्पताल का निरीक्षण कर रहे है। जिला अस्पताल में खास तौर पर फोकस नाली व नालो की सफाई...