पटना, जुलाई 18 -- बरसात के समय डेंगू के बढ़ते मामले की आशंका को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने सभी जिलों और अस्पतालों को अलर्ट किया है। साथ ही नगर निकायों का पूरा सहयोग लेकर डेंगू की रोकथाम को लेकर दिशा-निर्देश जारी किये गए हैं। विभाग के अपर मुख्य सचिव ने निर्देश दिया है कि डेंगू की जांच के लिए सभी मेडिकल कॉलेजों और अस्पतालों में जांच किट की व्यवस्था रखें। साथ ही मरीजों को मच्छरदानी युक्त बेड आरक्षित रखें। यह भी कहा गया है कि खासकर शहरों में जलजमाव की स्थिति पैदा नहीं होने दें। नियमित रूप से एंटी लार्वा रसायन का छिड़काव और फॉगिंग कराएं। विशेष कर उन क्षेत्रों में जहां, पिछले साल बरसात में डेंगू के अधिक मामले आये थे। पिछले दिनों मुख्य सचिव के स्तर पर भी इसको लेकर बैठक हुई थी, जिसमें यह तय किया गया है कि शहरी क्षेत्रों में नगर निकायों तथा ग्रा...