प्रयागराज, अगस्त 30 -- जिले में डेंगू व मच्छर जनित बीमारियों का प्रकोप बढ़ने लगा है। मलेरिया विभाग की अगुवाई में 10 विभाग डेंगू पर प्रभावी नियंत्रण के लिए जुटे हैं। लेकिन लार्वा का किला इतना मजबूत है कि एंटी लार्वा के छिड़काव व फॉगिंग का भी असर नहीं हो रहा है। फॉगिंग के धुंए से मच्छर कुछ देर के लिए केवल बेहोश होते हैं। इधर, एसआरएन अस्पताल का 25 बेड वाला आरक्षित वार्ड डेंगू के लक्षण वाले मरीजों से भर चुका है। कॉल्विन और बेली अस्पताल में 15-15 मरीजों का इलाज चल रहा है। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, इस सीजन में डेंगू के 20 मरीज मिल चुके हैं। इसमें अप्रैल से अगस्त तक 23 मरीज मिले हैं। एक मरीज अस्पताल में भर्ती है। इसमें 28 और 29 अगस्त चार मरीज मिल चुके हैं। इसमें मीरापुर, नैनी, कोरांव और फूलपुर में एक-एक मरीज शामिल हैं। अस्पताल में भर...