बरेली, अक्टूबर 7 -- जिले में मलेरिया के 1800 से अधिक और डेंगू के 13 मरीज मिल चुके हैं बरेली, वरिष्ठ संवाददाता। डेंगू के लक्षण वाले पांच मरीजों को जिला अस्पताल के डेंगू वार्ड में भर्ती किया गया है। सभी को कई दिन से बुखार है। उनका एलाइजा जांच के लिए सैंपल लिया गया है। जिले में अब तक डेंगू के 13 कन्फर्म मरीज मिल चुके हैं। फीवर वार्ड में भर्ती पांच मरीजों में डेंगू बुखार जैसे लक्षण मिले हैं। उनको कई दिन से बुखार है और शरीर में दर्द है। डॉक्टर ने डेंगू संक्रमण की आशंका जताई है। सभी मरीजों का एलाइजा सैंपल लिया गया और उनको जिला अस्पताल के डेंगू वार्ड में भर्ती कराया गया है। इस समय जिले में मलेरिया के 1800 से अधिक मरीज हैं। इस मौसम में डेंगू के हमले की आशंका बढ़ जाती है। मच्छरजनित बीमारियों की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग की तरफ से इस समय विशेष स...