विकासनगर, अप्रैल 21 -- पछुवादून में डेंगू के बढ़ते मामलों को लेकर अब स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है। सोमवार को मुख्य चिकित्साधिकारी ने यहां के अस्पतालों का निरीक्षण कर डेंगू से निपटने की तैयारियों का जायजा लिया। इसके साथ ही उन्होंने स्वास्थ्य कर्मियों को बहुत जरूरी होने पर ही अवकाश लेने के निर्देश दिए। सीएमओ डॉ. मनोज शर्मा ने दोपहर बाद उप जिला चिकित्सालय में व्यवस्थाओं का जायजा लिया। अस्पताल के सीएमएस समेत वरिष्ठ चिकित्सकों की बैठक लेकर आवाश्यक दिशा निर्देश दिए। कहा कि डेंगू के प्रकोप को देखते हुए चिकित्सकों और अन्य स्वास्थ्य कर्मियों को बहुत जरूरी होने पर ही आकस्मिक अवकाश दिया जाएगा। कहा कि डेंगू के लक्षण दिखने पर मरीज की एलाइजा जांच कराई जानी जरूरी है, लेकिन जांच रिपोर्ट आने से पहले उपचार भी शुरू करना होगा। सीएमओ ने कहा कि डेंगू को लेक...