नई दिल्ली, नवम्बर 15 -- नई दिल्ली, व. सं.। नगर निगम की मच्छर जनित बीमारियों की साप्ताहिक रिपोर्ट जारी हो गई है। रिपोर्ट के तहत दो से आठ नवंबर के दौरान दिल्ली में डेंगू के 63, मलेरिया के 26 और चिकनगुनिया के नौ मामले दर्ज हुए। रिपोर्ट सामने आने के बाद कई स्थानों से नागरिकों ने फॉगिंग और मच्छर रोधी दवा के छिड़काव की मांग की। निगम की चिकित्सा सहायता व जन स्वास्थ्य समिति के अध्यक्ष मनीष चड्ढा ने बताया कि विभिन्न स्थानों पर कीटनाशक का छिड़काव करा रहे हैं। एक सप्ताह के दौरान मच्छर प्रजनन मिलने पर 1270 लोगों को नोटिस दिए गए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...