हापुड़, नवम्बर 5 -- हापुड़। मौसमी बीमारी के बाद जनपद में डेंगू ने तेजी से पैर पसारने शुरू कर दिए हैं। अब जिले में दो नए डेंगू के संक्रमित मरीज मिले हैं। जिसके बाद जिले में कुल डेंगू के संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 40 पार पहुंच गई है। डेंगू के बढ़ते केसों को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है। डेंगू से रोकथाम के लिए जगह जगह टीमें कार्य कर रही हैं। मौसम बदल रहा है। ऐसे में बुखार का प्रकोप चल रहा है। वहीं, अब डेंगू के मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है। मंगलवार को जिले में डेंगू के दो नए संक्रमित मरीज मिले हैं। गढ़ क्षेत्र और हापुड़ में डेंगू के नए मरीज मिले हैं। डेंगू के मरीजों की संख्या बढ़ने पर जिले के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी सख्त हो गए हैं। सीएमओ के निर्देश पर जिले में डेंगू से रोकथाम के लिए अभियान चलाया जा रहा है। जगह जगह टीमें पहु...