सीतापुर, जुलाई 16 -- सीतापुर, संवाददाता। स्वास्थ्य विभाग अभी मलेरिया से निपट नहीं पाया था कि बारिश ने दस्तक दे दी। बारिश के साथ ही डेंगू ने पांव पसारने शुरू कर दिए हैं। हालांकि सेहत महकमे ने डेंगू मरीजों के लिए जिला अस्पताल सहित सभी सीएचसी पर बेड आरक्षित कर दिए हैं। जिला अस्पताल में मरीजों की जांच के बाद रोजाना तीन-चार मरीजों को डेंगू की पुष्टि हो रही है। इसे देखते हुए सीएमओ ने अस्पतालों में बेड आरक्षित करने क साथ निजी अस्पतालों के संचालकों और चिकित्सकों को डेंगू-मलेरिया की सही जानकारी देने के निर्देश दिए हैं। निजी पैथोलॉजी को डेंगू-मलेरिया की रिपोर्ट न देने पर कार्रवाई की बात कहीं। बारिश के मौसम में डेंगू लार्वा अधिक पनपने का खतरा रहता है, जिससे लोग तेजी से डेंगू की चपेट में आ जाते हैं। हरगांव ब्लॉक में डेंगू के सर्वाधिक मरीज मिलने के बा...