देवरिया, सितम्बर 8 -- देवरिया, निज संवाददाता। डेंगू के मरीजों में कमी आई है। दो दिन में एक भी नए मरीज नहीं मिले हैं। रविवार को एक मरीज के स्वस्थ होने पर छुट्टी दे दी गई। वार्ड में मात्र एक मरीज का इलाज चल रा है। अब तक चार मरीज भर्ती हुए, जिसमें तीन की एलाइजा रिपोर्ट पाजीटिव आई है। डेंगू को लेकर स्वास्थ्य महकमा सजग हो गया है। मरीज मिलने पर सोर्स डिडेक्शन सहित छिड़काव के निर्देश दिए गए हैं। बारिश के मौसम में संचारी रोग का संक्रमण होता है। इसका संक्रमण माह अगस्त से नवंबर तक होता है। मेडिकल कॉलेज के डेंगू वार्ड में मात्र एक मरीज अविनाश यादव 17 निवासी होलईपुर, भाटपाररानी का इलाज चल रहा है, जबिक स्वस्थ होने पर संतोष गुप्ता 23 निवासी पिपरा रामधर को डिस्चार्ज कर दिया गया। अब तक नवीन कुमार 31 निवासी शहबाजापुर बुद्धू खां व दिलीप निवासी सिसई, भोरे, ...