मुंगेर, अक्टूबर 6 -- मुंगेर, निज संवाददाता । सदर अस्पताल में भारतीय रेडक्रास सोसाइटी द्वारा संचालित ब्लड बैंक डेंगू संक्रमित मरीजों के लिए संजीवनी साबित हो रहा है। डेंगू संक्रमित वैसे मरीज जिनका प्लेटलेट्स काफी कम पाया गया वैसे मरीजों को डाक्टर के प्रेसक्रिप्शन के आधार पर ब्लड बैंक द्वारा तुरंत प्लेटलेट्स उपलब्ध कराया जा रहा है। समय पर प्लेटलेट्स मिलने के कारण इस साल एक भी डेंगू संक्रमित मरीज की मौत जिला में नहीं हुई। मुंगेर के अलावा खगड़िया, जमुई व लखीसराय से डेंगू संक्रमित मरीज के परिजन ब्लड बैंक से प्लेटलेट्स लेकर मरीज की जान बचाने में सफल रहे। बारिश के बीच शहर में डेंगू संक्रमण फैला। संभावित डेंगू संक्रमित 40 से अधिक मरीज पिछले माह सदर अस्पताल में इलाज कराए। इसके अलावा कई मरीज निजी नर्सिंग होम में इलाज कराए। सदर अस्पताल की बात करें तो ...