जौनपुर, अगस्त 26 -- जौनपुर, संवाददाता। जिले में डेंगू ने दस्तक तो दे दी है, लेकिन स्वास्थ्य विभाग के अनुसार पिछले साल से रफ्तार काफी कम है। यहां चलाए गए जागरूकता अभियान का असर साफ तौर पर दिख रहा है। इस साल अब तक केवल 11 मरीज ही डेंगू के मिले हैं। जबकि पिछले वर्ष अगस्त तक 26 मरीज मिले थे। आंकड़ों के अनुसार हर साल डेंगू मरीजों की संख्या में लगातार कमी आ रही है। वर्ष 2022 में एक हजार 160, वर्ष 2023 में आठ सौ 68 थे। जबकि इस वर्ष अब तक सिर्फ 11 मरीज सामने आए हैं। जनवरी से जून तक छह और जुलाई से अब तक पांच मरीजों की पुष्टि हुई है। जिला मलेरिया अधिकारी सुनील यादव ने बताया कि बारिश के मौसम में पानी रुकने से डेंगू फैलने की संभावना बढ़ जाती है, ऐसे में सावधानी बेहद जरूरी है। बताया कि बचाव के लिए ग्राम स्तर पर आशा कार्यकर्ता एवं नगर क्षेत्र में डोमेस...