जहानाबाद, सितम्बर 19 -- अरवल, निज संवाददाता। जिले में डेंगू के मरीजों की संख्या में इजाफा होने से विभाग अलर्ट है। डेंगू के दो और नये मरीज मिले हैं। जिससे डेंगू मरीजों की संख्या बढ़कर 11 हो गयी है। डेंगू के मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग के द्वारा इस खतरनाक बीमारी से बचाव के लिए दावा का छिड़काव एवं लोगों को जागरूकता करने का काम किया जा रहा है। जिस गांव में डेंगू के मरीज मिले हैं। वहां पूरे गांव में दवा का छिड़काव कराया जा रहा है। डेंगू से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग के द्वारा कई कार्यक्रम चलाकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। जिला वेक्टर जनित नियंत्रण पदाधिकारी डॉक्टर बैजनाथ प्रसाद ने बताया कि 10 सितंबर को डेंगू के 9 मरीज थे। एक सप्ताह में बढ़कर 11 मरीज हो गए हैं। डेंगू के मरीज के बढ़ोतरी को देखते हुए विभाग के द्वारा ल...