मुजफ्फरपुर, नवम्बर 17 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता डेंगू के मच्छर को मारने के लिए जिले में अब तक सिर्फ 500 ग्राम मालाथियोन दवा ही खर्च हुई है। एक सितंबर को विभाग की समीक्षा में मुजफ्फरपुर में डेंगू के 26 मरीजों की पुष्टि हुई थी। उस वक्त तक स्वास्थ्य विभाग के पास डेंगू के मच्छरों पर नियंत्रण करने के लिए 13 किलो 700 ग्राम दवा मौजूद थी। 16 नवंबर तक जिले में डेंगू मरीजों की संख्या 90 हो गई है। विभाग के पास अब भी 13 किलो 200 ग्राम दवा मौजूद है। यानी दो महीने में डेंगू के 64 मरीज बढ़े, लेकिन दवा सिर्फ 500 ग्राम खर्च हुई। इस हिसाब से एक डेंगू मरीज के यहां फॉगिंग करने में मात्र 8.9 ग्राम दवा ही खर्च की गई। विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक डेंगू की पुष्टि होने वाले 11 जगहों पर अब भी फॉगिंग नहीं की गई। वहीं, जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ...