सीतामढ़ी, अगस्त 26 -- सीतामढ़ी। जिले में डेंगू का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। आपके अखबार हिंदुस्तान में बीते 24 अगस्त के अंक में प्रमुखता से प्रकाशित खबर 'डेंगू का बढ़ा प्रकोप, सात मरीज हुए चिन्हित के बाद प्रशासन हरकत में आया। जिले में मच्छरों के बढ़ते आतंक को देखते हुए सोमवार को जिलाधिकारी के निर्देश पर नगर निगम ने लगातार फॉगिंग एवं लार्वा नाशक दवा का छिड़काव कराने को लेकर दो अलग-अलग कार्य आदेश निर्गत किए हैं। जारी आदेश में नगर आयुक्त ने कहा है कि निगम क्षेत्र अंतर्गत सभी 46 वार्डों में नियमित रूप से छिड़काव व फॉगिंग कराई जाएगी। इसके लिए टीम का गठन कर दिया गया है और संबंधित सफाई निरीक्षकों की जवाबदेही तय कर दी गई है। निगम के दोनों स्वच्छता अधिकारी इसकी मॉनिटरिंग करेंगे ताकि किसी भी वार्ड में कार्य में लापरवाही न हो। नगर निगम द्वारा जा...