जमशेदपुर, अगस्त 20 -- बारिश में थोड़ी कमी आते ही डेंगू के मरीजों की संख्या फिर बढ़ने लगी है। सोमवार को एक साथ पांच नए मरीज डेंगू पॉजिटिव पाए गए। खास बात यह है कि इनमें से चार की उम्र 30 वर्ष से कम है। जून से अबतक जिले में कुल 34 मरीज मिले थे, लेकिन सोमवार को जांच के लिए भेजे गए 22 सैंपल में से पांच डेंगू पॉजिटिव निकले। इनमें मानगो, बिरसानगर, परसूडीह और टेल्को क्षेत्र के मरीज शामिल हैं। इसके साथ ही जिले में डेंगू के मरीजों की कुल संख्या 39 पहुंच गई है। जिला सर्विलांस पदाधिकारी डॉ. असद ने बताया कि लगातार बारिश से पानी बह जाता था, जिससे लार्वा पनप नहीं पा रहे थे। अब बारिश थमने से जमा पानी स्थिर हो गया है, जहां डेंगू मच्छर के लार्वा तेजी से विकसित हो रहे हैं। उन्होंने लोगों से अपील की कि घर और आसपास डब्बों, गमलों व अन्य बर्तनों में पानी जमा न...