गुड़गांव, जुलाई 31 -- गुरुग्राम, संवाददाता। गुरुग्राम में बारिश के मौसम में डेंगू मरीजों की संख्या अधिक होती है। स्वास्थ्य विभाग का आंकड़ा बेशक मरीजों की कम दिखाएं लेकिन बारिश के मौसम में हर वर्ष डेंगू मरीजों की संख्या अधिक होती है। इस मौसम में स्थिति यह होती है कि अस्पतालों में बेड लेना मुश्किल होता है। बुधवार को शहर में पांच ड़ेंगू मरीज मिले हैं। इस सीजन में एक दिन में पांच मरीज मिलने से स्वास्थ्य विभाग अधिकारी चिंतित है। गुरुग्राम में जनवरी से अब तक 24 डेंगू मरीज मिले हैं। राहत की बात यही है कि कोई भी मरीज गंभीर बीमार नहीं है औऱ घर पर इलाज ले रहे हैं। उप सिविल सर्जन डॉ. जेपी राजलीवाल ने बताया कि बुधवार को स्वास्थ्य टीम ने जिला में 7607 घरों में जांच और डेंगू लार्वा के प्रति जागरूक किया। इसमें 153 घरों में डेंगू लार्वा मिला है। 110 घरों ...