हापुड़, अक्टूबर 31 -- जनपद में बुखार का कहर बढ़ रहा है। शुक्रवार को जिले में डेंगू के दो संक्रमित मरीज मिले। जबकि जिला अस्पताल और सीएचसी हापुड़ में चली ओपीडी में बुखार के 120 मरीज पहुंचे। सभी मरीजों को नि:शुल्क दवाईयां दी गई। बदलते मौसम में जनपद में बुखार के घर घर में मरीज हैं। जिसके चलते जिले के अस्पतालों की ओपीडी में मरीजों की लंबी कतारें लग रही हैं। जिला अस्पताल में बुखार के रोज मरीज भर्ती भी हो रहे हैं। शुक्रवार को जिले में डेंगू के दो नए मरीज मिले हैं। वहीं, जिले में बुखार के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। सीएचसी हापुड़ और जिला अस्पताल की ओपीडी में मरीजों की भीड़ रही। इसमें बुखार के 120 मरीज पहुंचे। सभी को चिकित्सकों ने परामर्श दिया और दवाईयां दी गई। इनमें डेंगू, मलेरिया के संदिग्ध मरीज तलाशकर सैंपल भरें गए। -लार्वा नष्ट करने के लिए चल...