सीतापुर, नवम्बर 10 -- सीतापुर, संवाददाता। सुबह और शाम के मौसम में बढ़ रही ठंड और दोहपर को होने वाली धूप के चलते बीमरी तेजी से फैल रही है। बीते दो दिनों में जिले में डेंगू के दो नए और मलेरिया से सात नए मरीज सामने आए हैं। जिसके बाद जिले में अब तक डेंगू संक्रमितों कुल संख्या 55 हो एवं मलेरिया के मरीजों की मुल संख्या 1,818 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार महमूदाबाद ब्लॉक के पैंतेपुर निवासी राम नरेश गुप्ता (24) पुत्र जगदीश गुप्ता एवं इसी ब्लॉक के खुदागंज निवासी मो. आमिर (28) पुत्र युनूस को कई दिनों से बुखार के चलते चिकित्सकों ने उनको जांच की सलाह दी। जिस पर इन तीनों ने निजी पैथालॉजी में अपनी जांच कराई गई, जिसमें यह सभी तीनों लोग डेंगू से संक्रमित पाए गए हैं। जिसके बाद जिले में डेंगू के कुल 55 और मलेरिया के 1,818 मरीज चिन्हित हो च...