सीवान, अगस्त 11 -- सीवान, निज प्रतिनिधि। डेंगू को लेकर स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है साथ ही इससे बचाव और रोकथाम को लेकर तैयारी भी शुरू कर दी गयी है। मरीजों की पहचान के लिए सभी सरकारी अस्पतालों में संदेहास्पद मरीजों की जांच की जा रही है और समय के साथ ही जांच का दायरा भी बढ़ाया जा रहा है। शनिवार को जिले के अस्पतालों में कई दिनों से आने वाले तेज बुखार, मांसपेशियों में दर्द, सिर दर्द और आंखों के पीछे होने वाले दर्द वाले करीब पचास लोगों की एनएस-1 एंटीजन किट से जांच की गयी थी। गनीमत है अबतक किसी की रिपोर्ट पॉजिटिव नहीं आयी। बरसात के बाद पांव पसारने वाले डेंगू की रोकथाम के लिए सरकारी अस्पतालों में मुफ्त दवा, जांच व इलाज की सुविधा उपलब्ध करा दी गयी है। बताया गया कि डेंगू के लिए मॉडल अस्पताल में 10 बेड, अनुमंडलीय अस्पताल में 5 जबकि रेफरल अस्पताल...