हापुड़, अक्टूबर 1 -- हापुड़। तापमान में उतार चढ़ाव के चलते जनपद में बुखार का कहर बढ़ रहा है। घर घर में बुखार के मरीज होने से ओपीडी में मरीजों की भीड़ लग रही है। वहीं, जिले में डेंगू के दो संक्रमित मरीज मिले हैं। पिछले कई दिनों से मौसम बदल रहा है। जिस कारण जिले में बीमारियां बढ़ रही हैं। अस्पतालों की ओपीडी में बुखार के मरीजों की भरमार है। अब डेंगू भी दम भर रहा है। डेंगू के दो नए मरीज मिले हैं। जिसके बाद जिले में जगह जगह लार्वा नष्ट करने के लिए अभियान चलाया गया। 33 से अधिक स्थानों पर डेंगू, मलेरिया का लार्वा नष्ट किया। सीएमओ डॉ सुनील त्यागी ने बताया कि बदलते मौसम में मरीज बढ़ रहे हैं। जिसे ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य विभाग अलर्ट है। डेंगू, मलेरिया से रोकथाम के लिए अभियान चल रहा है। जगह जगह टीमें लार्वा नष्ट करने के लिए पहुंच रही हैं। बदलते मौसम ...