मुरादाबाद, सितम्बर 29 -- मुरादाबाद। मंडलीय जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में स्थापित एफ्रेसिस यूनिट की व्यावहारिक तौर पर शुरुआत हो गई। डेंगू बुखार से पीड़ित दो मरीजों को इसके जरिये जंबो पैक तकनीक से प्लेटलेट्स उपलब्ध कराई गईं। जिससे उनकी हालत में काफी सुधार आ गया। ब्लड बैंक के काउंसलर अशोक कुमार ने बताया कि जिन दो मरीजों को यहां जंबो पैक के माध्यम से प्लेटलेट्स प्राप्त हुईं उनमें से एक जिला अस्पताल में जबकि, दूसरा निजी अस्पताल में भर्ती था। सरकारी अस्पताल में भर्ती मरीज को एफ्रेसिस यूनिट के माध्यम से जंबो पैक तकनीक से प्लेटलेट्स निशुल्क चढ़ाने का प्रावधान किया गया है जबकि, निजी अस्पताल में भर्ती मरीज को इसमें इस्तेमाल होने वाली किट का खर्चा वहन करने की व्यवस्था की गई है। निजी अस्पताल में भर्ती मरीज की तरफ से नौ हजार रुपये की फीस इस सुविधा का ...