मुजफ्फर नगर, सितम्बर 11 -- जिले में डेंगू और मलेरिया के बढ़ते मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है। अब तक डेंगू के नौ और मलेरिया के चार मरीजों की पुष्टि हो चुकी है। इन मामलों के सामने आने के बाद मलेरिया विभाग ने प्रभावित क्षेत्रों में एंटी लार्वा छिड़काव, फॉगिंग और जनजागरूकता अभियान तेज कर दिए हैं। दो नए मामलों में शहर की पॉश कालोनी अंकित विहार भी शामिल है। डेंगू और मलेरिया मलेरिया के मच्छरों की संख्या मलीन बस्ती या फिर निचली कालोनियों तक ही सीमित नहीं है। शहर के पॉश कालोनियों में भी डेंगू के मच्छर पहुंच चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट में डेंगू के दो नए मरीज सामने आए हैं, जिसमे एक मरीज गांधी कालोनी से लगी अंकित विहार का है। पूर्व में भी मिले मरीजों की पता साफ-सफाई वाली कालोनियों का निकला है। हालांकि डेंगू और मलेरिया क...