सीतापुर, नवम्बर 21 -- सीतापुर, संवाददाता। मच्छरों के बढ़ते आतंक के चलते फिलहाल डेंगू के डंक पर ब्रेक नहीं लग पा रहा है। डेंगू के दो नए मरीज मिलने के बाद इस सीजन में अब तक मिले डेंगू संक्रमितों की संख्या बढ़कर 61 हो गई है। डेंगू के अलावा जिले में मलेरिया, टायफाइड के भी मरीज मिल रहे हैं। जिला अस्पताल की ओपीडी में प्रतिदिन बड़ी संख्या में बुखार पीड़ितों के साथ ही सर्दी, जुकाम के भी मरीज अपना उपचार कराने के लिए आ रहे हैं। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर भी संक्रामक रोगियों की संख्या में कमी नहीं आ रही है। मरीजों की बढ़ती भीड़ के चलते मलेरिया, डेंगू की जांच की रिपोर्ट दूसरे दिन मिल पा रही है। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार खैराबाद विकास खंड के मातापुर गांव निवासी 25 वर्षीया सोनम सहित महमूदाबाद ब्लॉक के चतुरा बेहड़ गांव निवासी फूल किशोरी ...