नोएडा, अगस्त 26 -- नोएडा। डेंगू के दो नए मरीजों की पुष्टि मंगलवार को मलेरिया विभाग ने की। दोनों का इलाज घर में चल रहा है। जिला अस्पताल परिसर में एंटी लार्वा दवा का छिड़काव कराया गया। डेंगू के लक्षण मिलने पर दोनों मरीजों की जांच की गई। दोनों में बीमारी की पुष्टि हुई। जिले में अब डेंगू के मरीजों की संख्या 58 हो गई है। मलेरिया विभाग की टीम जिला अस्पताल के भर्ती वार्ड में जाकर डेंगू के एक मरीज और अन्य संदिग्ध मरीजों की जानकारी ली। जलभराव और लार्वा पनपने के स्थान मिलने पर विभाग अब तक 67 नोटिस जारी कर चुका है। यहां दोबारा इस तरह की स्थिति मिलने पर जुर्माना लगाया जाएगा। जिला अस्पताल परिसर में इस महीने मलेरिया के तीन मरीज मिले थे। लिहाजा यहां नियमित रूप से एंटी लार्वा दवा का छिड़काव किया जा रहा। साथ ही लोगों से स्वच्छता, पानी जमा न होने देने सहित...