सीतापुर, अक्टूबर 16 -- सीतापुर, संवाददाता। मौसम के तापमान में उतार-चढ़ाव के कारण इन दिनों लोग वायरल बुखार की चपेट में आ रहे हैं। इसके अलावा सर्दी, खांसी और जुकाम भी लोगों को तेजी से अपनी गिरफ्त में ले रही है। जिला अस्पताल सहित सामुदायिक एवं प्राथमिक सवास्थ्य केंद्रों पर प्रतिदिन बड़ी तादात में लोग उपचार के लिए आ रहे हैं। इसके अलावा निजी अस्पतालों और क्लीनिकों पर भी बड़ी संख्या में बुखार पीड़त उपचार के लिए आ रहे हैं। मौसम में आ रहे बदलाव से लोग तेजी से मच्छरजनित बीमारियों की गिरफ्त में आ रहे हैं। जिले में हर दिन वायरल बुखार के साथ ही मलेरिया और डेंगू के मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार बुधवार को जिले में डेंगू के दो नए मरीज मिले हैं। जिसके बाद जिले में डेंगू संक्रमितों की संख्या बढ़कर 43 हो ...