बुलंदशहर, सितम्बर 19 -- मौसम में बदलाव के चलते वायरल बुखार का हमला बढ़ गया है। वायरल बुखार के साथ, टाइफाइड, डेंगू, मलेरिया के मरीजों की संख्या बढ़ रही है। अब शुक्रवार को जिला अस्पताल में एनएस-1 किट से तीन मरीजों की रिपोर्ट डेंगू पॉजिटिव मिली है। इन मरीजों में डेंगू पुष्टि के लिए सैंपल एलाइजा जांच को भेजा जा रहा है। डेंगू के मरीजों की संख्या बढ़कर 11 पर पहुंच गई है। जिले में पिछले कई दिनों से मौसम रोजाना बदल रहा है। कभी धूप-छांव तो कभी बारिश से लोग बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं। संक्रामक बीमारियां तेजी से हमला बोल रही हैं। हर घर में कोई न कोई बुखार की चपेट में है। बच्चों से लेकर बुजुर्गों की निजी और सरकारी अस्पताल में भीड़ उमड़ रही है। एक सप्ताह में भी बुखार नहीं उतर रहा है। अब शुक्रवार को जिला अस्पताल में सुबह से मरीजों की लंबी लाइन देख...