बागपत, अक्टूबर 1 -- मौसम के बदलाव के साथ जिले के लोगों को डेंगू का डंक ज्यादा परेशान कर रहा है। डेंगू के डंक से प्लेटलेट्स में होने वाली कमी को रोकने के लिए जम्मू व न्यूजीलैंड का कीवी फल और नारियल पानी फायदेमंद साबित हो रहा है। इस कारण इनकी खपत इन-दिनों खासी बढ़ गई है। एक कीवी का दाम बाजार में 40 रुपये और नारियल पानी 50 रुपये से बढ़कर 60 रुपये तक पहुंच गया है। चिकित्सक मरीजों को कीवी फल व नारियल पानी के सेवन की सलाह दे रहे हैं। कीवी फल खरीदने में लोगों की अच्छी खासी जेब ढीली हो रही है। उल्लेखनीय है कि कीवी फल के बारे में लोग बहुत कम जानते हैं। कीवी पहाड़ी फल है। यह फल कई गुणों से भरपूर होता है। इसमें कई फलों के बराबर विटामिन और मिनरल्स मिले होते हैं। इसमें मौजूद विटामिन सी, एंटीऑक्सीडेंट्स फाइबर, पोटेशियम और अन्य तत्व डायबिटीज से लेकर डेंगू ...