मुजफ्फरपुर, नवम्बर 5 -- मुजफ्फरपुर। जिले में डेंगू के छह नए मरीज मिले हैं। इन मरीजों के मिलने से जिले में डेंगू मरीजों की संख्या 82 हो गई है। ये मरीज जिले के विभिन्न इलाकों के हैं। इनकी रिपोर्ट एसकेएमसीएच की माइक्रो बायोलॉजी लैब में पॉजीटिव आई है। एक दिन पहले दो मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई थी। एसकेएमसीएच प्रशासन ने इसका रिपोर्ट विभाग को भेज दी है। नए मरीजों में जिले के वाल्मीकि कॉलोनी की 33 वर्षीय पुष्पा प्रसाद, मुशहरी के रसूलपुर सलीम निवासी 19 वर्षीय केशव कुमार, मीनापुर के गोरिगामा गांव की 20 वर्षीय अंजली कुमारी, अहियापुर के जीरोमाइल की 30 वर्षीय शिल्पी झा, औराई के महेश्वारा गांव के 20 वर्षीय रोशन कुमार तथा एसकेएमसीएच के पास रहने वाले 22 वर्षीय मुकेश कुमार शामिल हैं। इसकी पुष्टि करते हुए एसकेएमसीएच के उपाधीक्षक डॉ. सतीश कुमार ने बताया...