मोतिहारी, सितम्बर 13 -- मोतिहारी,नगर संवाददाता। डेंगू का कहर जारी है। सदर अस्पताल में शुक्रवार को जांच के लिए आए सात मरीजों में चार में डेंगू मिला है। चारों मधुबन फेनहारा के हैं। इससे पूर्व भी चार केस मधुबन प्रखंड में मिला था। इसकी पुष्टि डीआईओ डॉक्टर शरद चंद्र शर्मा ने की। बताया कि प्रभावित गांव में फॉगिंग कराने का निर्देश प्राथमिक चिकित्सा प्रभारी को दे दिया गया है। बताया जाता है कि डेंगू के मरीज इलाज के लिए सरकारी अस्पताल के बजाय निजी नर्सिंग होम में इलाज करवा रहे हैं। मोतिहारी में डॉक्टर शरण नर्सिंग होम व डॉक्टर टीपी सिंह के यहां इलाज करवाए हैं, तो कुछ डॉक्टर यूएस पाठक के यहां। इस संबंध में सदर अस्पताल डीएस डॉक्टर एसएन सत्यार्थी ने बताया कि सदर अस्पताल में डेंगू के लिए सुविधा के साथ डेंगू वार्ड बनाया गया है।मरीज के लिए वार्ड में एसी भ...