मुजफ्फरपुर, नवम्बर 8 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। जिले में डेंगू का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है। शनिवार को डेंगू के 4 नये मरीज मिले। एसकेएमसीएच के माइक्रोबायोलॉजी विभाग में की गई जांच में इसकी पुष्टि हुई है। अब जिले में डेंगू संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 86 हो गई है। एसकेएमसीएच की ओर से शनिवार को इसकी रिपोर्ट स्वास्थ्य विभाग को भेज दी गई है। इसकी पुष्टि एसकेएमसीएच के माइक्रोबायोलॉजी विभागाध्यक्ष डॉ. पूनम कुमारी ने की है। डेंगू के मरीजों में बोचहां की सुमन कुमारी व रूची कुमारी, तुर्की छाजन की सरिता देवी और मुशहरी झपहां के मो. इरमान में डेंगू की पुष्टि हुई है। स्वास्थ्य विभाग की टीम इन सभी मरीजों के घरों व आसपास के इलाकों में एंटी लार्वा स्प्रे, फॉगिंग और सफाई अभियान चलाने को लेकर निर्देशित किया है। एसकेएमसीएच विभागाध्यक्ष डॉ. अमित कुमा...