बुलंदशहर, नवम्बर 4 -- बुखार कहर बनकर टूट रहा है। बुखार से अब तक आठ से अधिक मौत हो चुकी हैं। वहीं डेंगू-मलेरिया के मामले भी लगातार बढ़ते जा रहे हैं। अब मंगलवार को चार मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई है। जिसके बाद डेंगू मरीजों की संख्या बढ़कर 62 पर पहुंच गई है। इन सभी का इलाज चल रहा है। स्वास्थ्य विभाग के अफसरों के मुताबिक बुलंदशहर की अंबा कालोनी निवासी 20 वर्षीय तुषार सिरोही बीते दिनों बुखार आया। परिजनों ने निजी डॉक्टर पर इलाज कराया, लेकिन सुधार नहीं हुआ। जिसके बाद राम रतन हॉस्पिटल में डेंगू की जांच कराई। जहां रिपोर्ट डेंगू पाजिटिव आई। वहीं बीबीनगर क्षेत्र के गांव लाडपुर निवासी जवाहर सिंह की 66 वर्षीय पत्नी भगवती को बुखार आया। डॉक्टरों से इजाज कराया, मगर तबीयत में सुधार नहीं हुआ। इसके बाद परिजन नोएडा के यथार्थ हास्पिटल लेकर पहुंचे। जहां ब्ल...