अलीगढ़, नवम्बर 19 -- अलीगढ़। जिले में डेंगू के चार नए मरीज चिन्हित किए गए हैं, जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है। अतरौली क्षेत्र में दो, लोधा में एक व शहर के तुर्कमानगेट इलाके में एक मरीज की पुष्टि हुई है। विभागीय टीमों ने सभी स्थानों पर पहुंचकर लार्वा सर्विलांस, फॉगिंग, एंटी-लार्वा केमिकल छिड़काव और घर-घर सर्वे की कार्रवाई शुरू कर दी है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार मरीजों की हालत फिलहाल स्थिर है, लेकिन संक्रमण बढ़ने की आशंका को देखते हुए प्रभावित इलाकों में विशेष निगरानी बढ़ा दी गई है। टीमों ने आसपास के घरों में साफ-सफाई, पानी जमा न होने देने और बुखार की स्थिति में तुरंत जांच कराने के बारे में लोगों को जागरूक किया है। अधिकारियों ने अपील की है कि लोग कूलर, टंकियों व बेकार पड़े बर्तनों में रुका पानी नियमित रूप से खाली करें, ताकि मच्छ...