बुलंदशहर, नवम्बर 28 -- डेंगू-मलेरिया के साथ बुखार का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है। बुखार से मौत भी बढ़ रही है। हालांकि स्वास्थ्य विभाग इन मौतों को अन्य कारण से मान रहा है। मौसम में बदलाव के साथ ही मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। अब डेंगू के चार नए मरीज मिले हैं। अब डेंगू मरीजों की संख्या बढ़कर 76 पर पहुंच गई है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक धरपा क्षेत्र के गांव आजमपुर निवासी 17 वर्षीय मनीष पुत्र विजेन्द्र सिंह का कई दिनों तक बुखार नहीं उतरा। जिसके बाद एनएस-1 किट से जांच की गई। बुखार नहीं उतरने पर नोएडा जिम्स में भर्ती किया गया। यहां एलाइजा जांच में डेंगू की पुष्टि हुई। वहीं ऊंचागांव निवासी 63 वर्षीय रामवती देवी नौरत्न को कई दिनों तक बुखार में राहत नहीं मिली। परिजनों ने नोएडा के यथार्थ हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। जहां डेंगू रिपोर्ट ...