मेरठ, नवम्बर 4 -- घर-घर में वायल बुखार, डेंगू, मलेरिया से लोग पीड़ित हैं। दो माह में जिले में डेंगू के 77, चिकिनगुनिया के 15 और मलेरिया 21 से ज्यादा पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं। इन मरीजों में बच्चे भी हैं। प्लेटलेट्स कम होने से मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ रहा है। सरकारी, निजी अस्पताल बुखार के मरीजों से फुल हो गए हैं। ओपीडी में आने वाला हर दूसरा मरीज वायरल बुखार की चपेट में है। सोमवार को डेंगू के 4, चिकिनगुनियां के 2, लैप्टोस्पाइरोसिस का एक और स्क्रब टाइफस के दो नए मरीज मिले हैं। इनमें बच्चे, महिलाएं और बुजुर्ग शामिल हैं। मलेरिया के लक्षण मलेरिया कंपकपी के साथ होता है और इसका मुख्य कारण है मादा एनोफिलीज मच्छर। मलेरिया रोग के लक्षण संक्रमित मच्छर के काटने के 10 से 12 दिनों के बाद सामने आते हैं। मलेरिया का समय पर इलाज न किया जाए तो ख...