पीलीभीत, अक्टूबर 16 -- बीसलपुर। रसयाखानपुर में उपचाराधीन डेंगू के मरीजों में से चार को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। अब तक अलग अलग कारणों से रसयाखानपुर में 11 लोगों की मौत होने के बाद साफ सफाई के काम चल रहे हैं। बुधवार को कुल 20 मरीजों के सैंपल एलायजा जांच के लिए भेजे गए। बीसलपुर के गांव रसयाखानपुर में फैली गंदगी के कारण गांव के हालात बिगड़ गए थे। संदिग्ध डेंगू की चपेट में आकर काफी मरीजों की जहां मौते हो चुकी हैं तो वहीं बड़ी संख्या में मरीज बरेली के निजी अस्पतालों में अपना इलाज करा रहे हैं। डेंगू पीड़ित 39 मरीज सरकारी अस्पताल में भर्ती किए गए। जिनमे से चार को डिस्चार्ज कर दिया गया। बीते दिवस रात्रि में गांव रसयाखानपुर के कुदरतुल्ला खान पुत्र रहमतुल्ला खान 60 की कुछ दिन पूर्व बुखार आने से अचानक तबीयत खराब हुई थी। बरेली के एक निजी अस्पताल में ...