कोडरमा, जुलाई 4 -- कोडरमा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। डेंगू और चिकनगुनिया जैसी बीमारियों की रोकथाम को लेकर कोडरमा जिला प्रशासन सतर्क हो गया है। इसी कड़ी में शहरी क्षेत्र में चल रहे सर्विलेंस कार्य का निरीक्षण जिला वीबीडी (वेक्टर बॉर्न डिजीज) पदाधिकारी सह जिला सर्विलेंस पदाधिकारी डॉ. मनोज कुमार द्वारा किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने बताया कि डेंगू व चिकनगुनिया पर नियंत्रण के लिए शहरी क्षेत्रों में चार वोलेंटियर तैनात किए गए हैं, जो घर-घर जाकर लोगों को बीमारी की रोकथाम व बचाव के उपायों की जानकारी देंगे। डॉ. कुमार ने बताया कि एडिस मच्छर ठहरे हुए साफ पानी में पनपते हैं, इसलिए बरसात के मौसम में विशेष सतर्कता की आवश्यकता होती है। उन्होंने लोगों से अपील की कि छतों पर टूटे-फूटे बर्तन, फ्रिज, कूलर, पुराने टायर, गमले आदि में पानी जमा न होने दें। उ...